ट्रेलर वाहन में लगे बैटरी को चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी से चोरी का मशरूका 01 नग बैटरी जप्त
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रविन्द्र शर्मा पिता स्व० रमेश शर्मा उम्र-42 वर्ष सा० मातृ छाया मिशन रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा हा०मु० प्लाट नम्बर 409 टीपी०नगर कोरबा चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा का दिनांक 14.09.2024 को चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसके पास 03 ट्रेलर गाड़ी है जिसका देखरेख यह स्वयं करता है इसका गाड़ी नम्बर सीजी-12, बी0एन0-5118 है, इसका उक्त ट्रेलर को ड्रायवर दीपक कुमार चलता है, इसका उक्त ट्रेलर गेवरा से लैंको चल रहा था। इसका ड्रायवर दिनांक 07.09.2024 के रात 11.00 बजे के आसपास गेवरा की ओर से आया और उक्त ट्रेलर को मुड़ापार जायसवाल पेट्रोल पंप के पास दिनांक 08.09.2024 के रात 12.00 बजे के आसपास खड़ा कर अपना घर चला गया है जो सुबह 08.00 बजे के आसपास वापस आया तो देखा तब उक्त ट्रेलर में लगे exide कम्पनी का बैटरी 02 नग किमती करीबन 25,000 रूपये लगभग नहीं था का जानकारी इसे दिया तब यह अपना गाड़ी जहां खड़ा किया था वहां पर आया और देखा कि इसका ट्रेलर में लगा बैटरी नहीं था जिसे दिनांक 08.09.2024 के रात 12.00 बजे से सुबह 08.00 बजे के मध्य कोई चोर चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण का गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू०बी०एस० चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया। प्रकरण का विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी लोचन केंवट के मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने दो अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी की मशरूका एक नग exide कम्पनी का बैटरी को जप्त कर आरोपी को गिर० कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।