छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

कोंडागांव में गुजराती समाज की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, दिलीप दीवान बनाए गए अध्यक्ष, सचिव बने गीतेश गांधी

कोंडागांव, 17 सितंबर 2024: गुजराती समाज की नई कार्यकारिणी का गठन सोमवार को किया गया। अध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार दीवान को नियुक्त किया गया है। उनके अलावा संदीप शाह उपाध्यक्ष, गीतेश गांधी सचिव, कल्पेश दीवान सह सचिव, कोषाध्यक्ष शिवम गांधी नियुक्त किए गए है।
सोमवार को कोंडागांव के मरारपारा स्थित सामाजिक भवन में गुजराती समाज की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष दीपक दीवान ने दिलीप दीवान को पदभार सौंपा। इसके बाद सत्र 2023-24 में की गई गतिविधियों का विवरण व निवर्तमान कोषाध्यक्ष ने आगामी सत्र के लिए लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान आगामी नवरात्र को धूमधाम से मनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई।
नव गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीवान ने बताया कि विगत कई दशकों से गुजराती समाज कोंडागाँव द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखते हुए विशिष्ट पहचान बनाये हुए है। समाज को मजबूती से संगठित कर अन्य सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में समाज को अग्रणी स्थान पर लाने का वचन देकर सभी सामाजिक जनों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान कमलेश मोदी, नलिन पंड्या, चिनेश गांधी, भावेश शाह, रौनक दीवान, अरुण छिपानी, हिमांशु दीवान, राजेश दीवान, अलका बेन दीवान, भूमिका गांधी, निशिता गांधी, बिना शाह सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!