कोंडागांव में शराब तस्कर गिरफ्तार, टोयोटा कार सहित बड़ी मात्रा में हंटर बीयर और मैकडॉवल शराब किया गया जब्त
कोंडागांव, 16 सितंबर 2024: कोंडागांव जिले के थाना अनंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में हंटर बीयर और मेकडॉवल शराब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजीत मंडल को एक टोयोटा कार (CG 27P 9306) के साथ गिरफ्तार किया गया। कार से 14 पेटी हंटर बीयर (कुल 336 नग) और 2 पेटी मेकडॉवल शराब (कुल 96 नग) बरामद हुई। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 57,600 रुपये आंकी गई है। वहीं जब की गई कार की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीत मंडल, पिता स्व. रामलाल मंडल, उम्र: 34 वर्ष निवासी उमरगांव “ब”, थाना अनंतपुर, जिला कोण्डागांव बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।