BREAKINGछत्तीसगढ़

छुरिया में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

मुस्लिम समाज ने न्यायालय के आदेश का किया पालन

छुरिया। छुरिया में मुस्लिम समाज ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पैगम्बर हजरत साहब का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये शांत माहौल में बिना किसी डी.जे के अमन चैन के साथ मनाया। सभी मुस्लिम समाज के भाईयों ने कल से ही अपने घरों को लाईट और झंड़े से सजाया।
सोमवार को सुबह 9 बजे से जामा मस्जिद से निकलकर युवा बच्चों ने आका की आमद के नारे लगाते हुये पूरे छुरिया नगर का भ्रमण किया जिसमें मुस्लिम समाज के भाईयों के अलावा दूसरे समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। रैली नगर भ्रमण करते हुये वापस जामा मस्जिद में आकर खतम हुई। रैली के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पानी एवं सिरनी वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।

मस्जिद में इमाम सद्दाम हुसैन ने परचम कुसाई की रश्म अदा की। मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिद में सलातो सलाम का नजराना पेश किया और पेश इमाम ने देश की एकता और अखण्ड़ता और भाईचारा के लिये दुआ मांगी। नगर भ्रमण करती हुई रैली में छुरिया पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई और पूरे रैली भ्रमण के दौरान पुलिस साथ रही। मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के पाक मौके पर आज मदरसा में छोटी बच्चियों का नात खानी के साथ मजहबी सवाल जवाब का प्रोग्राम भी रखा गया है जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम से नवाजा गया। हुजुर के आमद के खास मौके पर जामा मस्जिद को नौजवानों द्वारा बेहतरीन ढंग से सजाया गया।


इस मौके पर सदर वसीम कुरैशी, अलीम खान, सिद्दीक कुरैशी, तौकीर अहमद, अहमद खान, मेराज रजा, सलमान खान, गफ्फार मेमन, अमीर खान, फरहान मेमन, कादर खान, सादिक खान, हासम अली, अकील मेमन, मुज्जम्मिल खान, अनवर खान, ईकबाल खान आकीर खान, साजिद खान, सफदर खान, असद कुरैशी, रेहान खान, अदनान मिर्जा, मो. तौहिद, एजाज खान, ईशान कुरैशी, मोफिज रहमान, मोहम्मद ग्यास, मो. असजद कुरैशी, मो. सैबान कुरैशी, मो. जुनैद कुरैशी, अवेश मेमन, मो. रेहान खान, मो. उजैर खान, जैश रजा, ईरशाद अहमद, अनस कुरैशी, एैफाज खान के अलावा मुस्लिम समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!