कोंडागांव, 11 सितंबर 2024: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा, बड़ेबेंदरी में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू, शिक्षक श्रीमती संतोषी पटेल, श्रीमती उत्तरा साहू, दौलत राम यादव और कब–बुलबुल टीम के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और एचबी की जांच की। कुछ छात्रों में एचबी कम पाया गया, जिन्हें उचित उपचार की सलाह दी गई। इसके साथ ही, लोगों में जागरूकता फैलाने और जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर, श्रीमती हेमलता पटेल ने कब–बुलबुल टीम के कार्य की सराहना की और बताया कि मास्टर पवन कुमार साहू की पहल समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। संस्था की ओर से श्रीमती हेमलता पटेल को गुलदस्ता, श्रीफल और लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया।