जुआ खेलने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस एवं सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर सुचना मिला की दिनांक 09.09.2024 को थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सराईगुहन कटघरी के टिकराभांठा में कुछ लोग रूपयें पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना प्राप्त होने पर
मौके पर *आरोपी* 01. संदीप भारद्वाज उम्र 25 साल निवासी बस्ती अकलतरा 02. कमलेश पाटले उम्र 45 साल निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला 03. शिवचरण धीवर उम्र 42 साल निवासी पोड़ीदल्हा थाना अकलतरा को जुआ खेलते पकड़ा गया जिसके कब्जे से जुमला 15500/रूपय, एवम 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 421/2024 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिफ्तार कर, कार्यवाही किया गया है