कोंडागांव 08 सितंबर 2024: कोंडागांव में कब-बुलबुल टीम ने उल्लास साक्षरता सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कर साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान, वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया और साक्षरता के प्रति शपथ दिलाई गई।
शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में कब-मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में रैली-जुलूस निकालकर वरिष्ट जनों को गुलदस्ता एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागांव में फ्लॉक लीडर श्रीमती दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में फूल एवं पत्ती से रंगोली एवं विभिन्न रंगों से रंगोली तथा मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी तरह, जिले के विभिन्न स्कूलों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित कर साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोंडागांव द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।