छुरिया – छुरिया मे सत्यम ब्लड ग्रुप छुरिया के संयोजन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान के प्रति युवाओं का जोश इस कदर था कि लक्ष्य से अधिक 40 लोगों ने रक्तदान किया और तो और कई लोगों के लिए रक्त की थैली नही था जिसके कारण रक्तदान नही कर पाए। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री अस्पताल एवं यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप एवं युवा रक्तवीर एवं गायत्री परिवार छुरिया का विशेष योगदान रहा।
रक्तदान के प्रति युवा हो रहे हैं जागरूक
पुराने समय के लोगों मे एक धारणा होती हैं कि रक्तदान करने से शरीर मे कमजोरी होती हैं जिसके दबाव मे कई युवा रक्तदान करने से कतराते हैं। लेकिन जिनको रक्तदान करने के फायदें पता हैं ऐसे युवा आजकल रक्तदान करने के लिए आगे आ रहें हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अधिकतर युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान करने की भीड़ इस कदर बढ़ती गयी कि कई लोगों के लिए रक्तदान की थैली कम पड़ गयी।