कोंडागांव जिले में श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रम विभाग द्वारा विभिन्न विकासखंडों में मोबाईल कैम्प का आयोजन
2 सितंबर से 30 सितंबर तक शिविरों का होगा आयोजन
कोण्डागांव, 04 सितम्बर 2024: जिले के विभिन्न विकासखण्डों में श्रम विभाग के द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कोण्डागांव विकासखण्ड में श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन 02 सितम्बर 2024 को चिखलपुटी, सोनाबाल एवं बनियागांव में 05 सितम्बर 2024 को सम्बलपुर, कुसमा एवं कचोरा में, 09 सितम्बर 2024 को दहीकोंगा, राजागांव एवं बाखरा में, 13 सितम्बर 2024 को केवंटी, मसोरा (बड़ेपारा), मसोरा (जामकोट पारा) में, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन 16 सितम्बर 2024 को केरावाही, माझीबोरण्ड, एवं बिवला में, 18 सितम्बर 2024 को शामपुर, मारागांव एवं छोटेसलना में होगा। फरसगांव विकासखण्ड अंतर्गत 20 सितम्बर 2024 को जैतपुरी, कोसागांव एवं गदराबेड़ा में, 23 सितम्बर 2024 को बोरगांव, सिंगारपुरी एवं चांदागांव में किया जाएगा। केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत 25 सितम्बर 2024 को मस्सुकोकोड़ा, चारभाटा एवं भर्रीपारा में, 27 सितम्बर 2024 को सिकागांव, व्यापारीपारा एवं पिपरा में होगा। वहीं बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन 30 सितम्बर 2024 को बैजनपुरी, ललाझर एवं झिर्रापारा में किया जाएगा।