पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा डी.जे. संचालको के विरूध्द की बड़ी कार्यवाही
.जे. संचालको को डी. जे. बजाने हेतु गाईड लाईन का पालन करने सिविल लाईन पुलिस द्वारा पुर्व में दिया गया था निर्देश, जप्ती - 04 बुफर, 12 बाक्स, 08 लाईट 08 नग बेस 01 नग जनरेटर व पीकप वाहन क्र. CG 28 H 4116 · वाहन माजदा कमॉक सीजी- 10 एसी - 4030
दिनाँक 28.08.2024 को थाना सिविल लाईन में सूचना मिला कि 27 खोली के पास सिविल लाईन, तालापारा पीपल चौक में कृष्ण जन्माष्टी मटकी फोड में लोगो के द्वारा अधिक आवाज में डी. जे. बजा रहे है जिसकी सुचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को त्वरित कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग अलग टीम बनाकर 27 खोली के पास सिविल लाईन, तालापारा पीपल चौक से वाहन सहित दो डी. जे जप्त किया गया तथा डी.जे. संचालक कृष्ण कुमार साहू पिता हर प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी कोसमा थाना जरहागांव 2- शैलेन्द्र महिलांगे पिता शंकर महिलांगे उम्र 21 साल निवासी तालापारा थाना सिविल के द्वारा बिना परमिशन के तेज आवाज में डी.जे. साऊण्ड बजाते पाये जाने पर दोनो डी.जे. संचालक से 04 बुफर, 12 बाक्स, 08 लाईट 08 नग बेस 01 नग जनरेटर व पीकप वाहन क्र. CG 28 H 4116 वाहन माजदा कमॉक सीजी- 10 एसी- 4030 को जप्त कर डी.जे. व डी. जे. संचालक के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।