कोंडागांव 25 अगस्त 2024: कोंडागांव के जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 24 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रासेयो के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे उपस्थित रहे।
कन्नौजे जी ने छात्र-छात्राओं को रासेयो से जुड़ने के महत्व और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रासेयो से जुड़कर छात्र न केवल अपने व्यक्तिगत विकास में योगदान दे सकते हैं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं।
संस्था के प्राचार्य शिवलाल शर्मा ने भी छात्रों को रासेयो के बारे में जानकारी देते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रूपा मिंझ, रूबी भट्टाचार्य और कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। साथ ही, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक अजीत सिन्हा, देवेंद्र सेठिया और देवेश शोरी ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अंत में जिला संगठक को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहा और उन्हें रासेयो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।