चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी से चोरी हुआ शत प्रतिशत समान किया गया जप्त, चोरी के आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, सेट टॉप बॉक्स, रिमोट,कॉपर वायर, डीवीआर,एवम विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान कीमती 70000₹
पुरा मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनेश पटेल पिता रामरतन 28 साल निवासी गिधपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम गिधपुरी में उसका इलेक्ट्रोनिक सामान का दुकान है। दिनांक 21.08.24 की दरम्यानी रात इसके दुकान में छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान कीमती 70000₹ को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को सूचित किया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी और चोरी हुए समान की पतासाजी करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवम सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एसआई ओपी कुर्रे के नेतृत्व में टीम बनाकर आज दिनांक 24.08.24 को आरोपी तुलसी राम पटेल के कब्जे से चोरी हुआ इलेक्ट्रोनिक सामान शत प्रतिशत कीमती लगभग 70000₹ को जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में एसआई ओपी कुर्रे, एएसआई शिव कुमार साहू, आर हरि शंकर चंद्रा, आर प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रहा.