कोण्डागांव, 19 अगस्त 2024: माकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को पीड़िता के पिता ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी राजमनराम नाग उर्फ राजमन नाग ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।
माकड़ी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376(2)(ढ), 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 18 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को 19 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले में निरीक्षक सुशील पटेल, म०प्र०आर०-सुरूज कुमेटी, प्र०आर०-रामदयाल पैंकरा, आर०-जीवन पोयाम, कोदूराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागांव के प्र०आर० लुमन भण्डारी, आर० अजय श्रीवास्तव, आर० जितेन्द्र मरकाम का कार्य सराहनीय रहा।