BREAKINGछत्तीसगढ़

188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट ने बस्तर में रक्षाबंधन का किया आयोजन

स्थानीय महिलाओं ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

बस्तर, 19 अगस्त 2024: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट ने बस्तर के अति संवेदनशील क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने स्थानीय महिलाओं द्वारा बांधी गई राखी को गर्व से धारण किया।
कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। महिलाओं ने जवानों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का आशीर्वाद दिया, वहीं जवानों ने भी महिलाओं की सुरक्षा का वचन दिया।

एकता और भाईचारे का प्रतीक

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट बन्ना राम ने कहा कि रक्षाबंधन का बंधन सिर्फ धागों का नहीं बल्कि स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का भी है। उन्होंने कहा कि हर भाई को अपनी बहन के साथ-साथ हर महिला की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

सीआरपीएफ जवानों का भावुक पल

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ जवानों के लिए यह पल बेहद भावुक रहा। दूर घर से आई महिलाओं का प्यार और सम्मान पाकर जवानों के मन में देश सेवा के प्रति और भी गहरा लगाव पैदा हुआ।

ग्रामीणों का आभार

इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच का रिश्ता और मजबूत होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!