BREAKINGछत्तीसगढ़

कल्लूबंजारी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

छुरिया:शाला प्रांगण कल्लूबंजारी में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगाँठ गांव में त्यौहार रखकर बड़ी  धूमधाम से मनाया गया।ध्वजारोहण,सांस्कृतिक  कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता सभा के मुख्यअतिथि सरपंच डोमेन कुमार पटेल, अध्यक्षता ग्रामपटेल राजकुमार पटेल ने किया।विशेष अतिथि उपसरपंच हेमीन साहू,विधायक प्रतिनिधि  पुष्पा सिन्हा,एसएमसी के अध्यक्ष द्वय सुशील कंवर एवं रामेश्वरी मंडावी,उपाध्यक्ष बाबूलाल पटेल,पालक संघ के अध्यक्ष दिलहरण पटेल,पाक्सो निगरानी समिति के अध्यक्ष भवन सिंह ठाकुर,गणमान्य नागरिक बलिहार पटेल एवं पंचगण रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी के निर्देशन एवं संयोजन में आंगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने मनमोहक नृत्य,गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया। मुख्यअतिथि, विशेष अतिथि एवं प्राचार्य गौतरहीन कुंजाम ने सभा को संबोधित कर बच्चों एवं नागरिकों से देशहित में कार्य करते रहने का आव्हान किया तथा पालकों को बच्चों की अच्छी संस्कार एवं शिक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं  में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन एवं सफल संचालन शिक्षक दिनेश कुरेटी दिलेर एवं व्याख्याता पूजा ध्रुर्वे ने किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक यु.एस.मंडावी,व्याख्याता केशरी टेमरे, लिलेश्वरी मंडावी,भूपेन्द्र कैवर्त,राहुल रामटेके शिक्षकगण अरूण कुमार दिल्लीवार, शोभराय कार्ते,तिलक राम बढ़ई,रोमन कुमार साहू, गीता कन्नौजे, चुम्मन लाल भुआर्य,जगन्नाथ नेताम आदि सहित समस्त पंचगण,पंचायत सचिव, कोटवार, शिक्षक-शिक्षिका, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,समस्त स्टाॅफ,छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!