BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

कोरबा शिव औषधालय में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

निर्धारित नियमो का अनुपालन कर चलना ही स्वतंत्रता - प्रतिभा शर्मा।

शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर निहारिका कोरबा में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें सर्वप्रथम ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा किया गया। सामुहिक राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय वंदेमातरम के उदघोष के साथ श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता का अंतर समझाते हुये कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता कतई नही है, वरन अनुशासित एवं नियमयुक्त कर्म है। स्वतंत्रता में दो शब्द “स्व” अर्थात स्वयँ “तंत्र” अर्थात नियम, प्रबंध युक्त व्यवस्था अर्थात निर्धारित नियमो का अनुपालन कर चलना ही स्वतंत्रता है, न कि अनुशासन को तोड़ना। स्वछंदता नियंत्रणहीन व्यवहार है और स्वतंत्रता नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार। इस अवसर पर श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा के अलावा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य लायन नेत्रनंदन साहू, लायन अश्विनी बुनकर, लायन कमल धारिया, देवबलि कुंभकार, चक्रपाणि पांडे, कमला कुंभकार, योग शिक्षक दुर्गेश राठौर, धर्मेंद्र सिंह यादव, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, संध्या बारला एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!