BREAKING
घर-घर तिरंगा अभियान: जन शिक्षण संस्थान कोण्डागांव का उत्साहवर्धक प्रयास
कोंडागांव, 14 अगस्त 2024: को जन शिक्षण संस्थान कोण्डागांव ने ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान को भव्य रूप से मनाया। संस्थान के सदस्यों ने महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपड़ा से गाँधी चौक जामकोट पारा तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘तिरंगा झंडा की जय’ के नारे गूंजते रहे।
यात्रा के दौरान अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया। संस्थान ने स्थानीय लोगों को तिरंगा झंडा वितरित कर देशभक्ति की भावना को जागृत किया।
इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पुष्पराज अनंत, कार्यक्रम अधिकारी उत्तमदास मानिकपुरी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।