BREAKINGक्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यहोम

CCI कंपनी के सुरक्षागार्ड से शराब पीने के लिये पैसे मांग कर घातक हथियार से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपीगण का नाम और निवास

Advertisements

(01) राजेश रात्रे उम्र 32 वर्ष साकिन मुरलीडीह थाना मुलमुला

(02) मना कुमार जोगी उम्र 37 वर्ष साकिन मुरलीडीह थाना मुलमुला

(03) सूरज कुर्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मुरलीडीह थाना मुलमुला

(04) नितेश पण्डिेत उम्र 20 वर्ष साकिन मुरलीडीह थाना मुलमुला

(05) राकेश कुमार मनहर उम्र 29 वर्ष साकिन लिमतरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(06) एक विधि से संघर्ष बालक

आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त लोहे का गैती,लोहे का फावडा, लोहे का सरिया, एंव बास का डंडा बरामद किया गया

आरोपीयो के विरूद्ध धारा

147,149,294,506,323,327,329 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जाने पूरा मामला

प्रार्थी बलवंत सिह चंदेल पिता सृव.मोती सिह चंदेल सीसीआई अकलतरा में गार्ड की नौकरी करता है । जो दिनांक 26/04/2024 को इसकी ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक थी कि दिनांक 26/04/2024 के रात्रि करीबन 10/30 बजे कुछ अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति सीसीआई कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगा लोहे का पाईप को गड्ढा करके निकाल रहे थे तब प्रार्थी एवं अन्य गार्ड मिलकर उन्हे आवाज देकर रोकने की कोशिश किये तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गये । कुछ समय बाद करीबन रात्रि 11 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथी के साथ आल्हा पेट्रोल पंप के पास सीसीआई माईन्स ऐरिया चेक करने गये थे चेक कर जैसे ही वापस आ रहे थे उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक तरफ से दो कार में वही अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति वापस आये और तुम लोग सीसीआई के गार्ड हो पूछे तब प्रार्थी हां बोले तो वे लोग सुरक्षागार्डो को गंदी गंदी गाली देते हुए सीसीआई ऐरिया में आने जाने से रोकते हो कहकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये है मारपीट से प्रार्थी व अन्य 04 सुरक्षागार्ड को चोटे आयी है की रिपोर्ट पर अज्ञात 08-10 व्यक्तिडयो के विरूद्व अपराध धारा 147,149,294,506,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पतासाजी कर पकाड कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने किया अपना जुर्म स्वीकार

विवेचना मे लगातार आरोपियो के पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की दिनांक घटना को आरोपी राजेश रात्रे ,मना कुमार जोगी,सूरज कुर्रे ,नितेश पण्िमुत,राकेश कुमार मनहर एंव एक विधि से संघर्ष बालक को मनोज टण्डन निवासी मुरलीडीह के सफेद रंग के कार मे घुमते देखा गया था जिसे संदेह के आधार पर हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26/04/2024 के रात करीब 10.30 बजे सीसीआई अकलतरा के माईंस क्षेत्र मे CCI अकलतरा का लोहे का पाइप को चोरी करने के नियत से अपने पास रखे गैती फावडा से आरोपी लोग मिलकर निकाल रहे थे जो वहां के गार्ड द्वारा चिल्लाने से एंव टार्च की रोशनी दिखाने से पहचान लेने के भय से पाइप को वही छोडकर गैती फावडा लेकर भाग गये थे जो भागते समय आरोपी लोग एक राय होकर CCI मे काम करने वाला सुरक्षागार्ड से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुये अपने अपने पास रखे गैती,लोहे का फावडा, लोहे का सरिया, एंव बास का डंडा से मारपीट किया सुरक्षागार्ड को मर गया है समझकर वहा से भागना बताया है । आरोपियो द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर दिनांक 17.05.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे अकलतरा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
 
08:11