BREAKING
अपराध व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने सिटी कोतवाली पुलिस ने कोंडागांव नगर में बढ़ाई रात्रि गस्त
कोंडागांव 16 मई 2024/ जिले में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में रात्रि गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में गुरुवार को कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कोंडागांव नगर के विभिन्न चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों तथा बसस्टैंड में रात्रि गस्त किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद यादव के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे भी रात्रि गस्त में शामिल हुए। वहीं नगरवासियों को रात्रि गस्त के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि पुलिस लगातार विभिन्न क्षेत्रों में गस्त के माध्यम से अपराधीक गतिविधियों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रही है।