BREAKING

कोंडागांव में ग्रीष्मकालीन बांग्ला विद्यालय की हुई शुरुआत, डीएनके कालीबाड़ी में बच्चों को दिया जा रहा बंगाली भाषा का ज्ञान

कोंडागांव, 14 मई 2024/ सोमवार को डीएनके कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी समिति की बहुप्रतीक्षित एवं महत्वकांक्षी योजना “ग्रीष्मकालीन बांग्ला विद्यालय” समिति के अध्यक्ष प्रहलाद शील के नेतृत्व में तथा बंग समुदाय के बहु प्रतिष्ठित गणमान्यों के उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। किसी भी समाज/समुदाय की संस्कृति का संवर्धन तब तक नहीं हो सकता जब तक समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति अपनी मातृभाषा का संपूर्ण ज्ञान व महत्व को भली भांति न समझ ले। इसी विचार को मूर्त रूप देने के लिए समिति के वरिष्ठ सलाहकार अमल बसु राय, मधुसुदन दास एवं एसएन स्वर्णकार ने बंग समुदाय के नई पीढ़ी को अपने मातृभाषा सीखने हेतु ग्रीष्मकालीन बांग्ला विद्यालय की योजना बनाई।

एक माह तक चलने वाले इस शाला में आदरणीय शिक्षकविद प्रतुल कुमार सेन, दुष्यंत ढाली, श्रीमती चैतली विश्वास विद्यादान करेंगें। इस विद्यालय में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के कोई भी बालक/बालिका भाषा सिखने आ सकते हैं। वहीं इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि उत्पल बेनर्जी, आदरणीय, सचिन्द्र नाथ साहा, विरेंद्रनाथ साहा, हितेन घोष, रामकृष्ण धर, बादल कर्मकार, कन्हैया विश्वास, अनिमेष विश्वास, गोविन्द पाल, रितेश मुखर्जी एवम समिति के अन्य सदस्यों के साथ विद्यार्थीगण व पालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!