उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले में 2084 बूथों पर 2024 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत संवेदनशील बूथों हेतु प्रथम रैडमाइजेशन उपरान्त कुल 384 माइक्रो आब्जर्वर कार्मिकों को प्रशिक्षण
तत्क्रम में आज दिनांक 12 मई 2024 को तीन पालियों में प्रशिक्षण कराया गया। प्रथम पाली प्रातः 10:30 से 12:00 तक में कोड संख्या 1-150 तक, द्वितीय पाली 12:30 से 02:00 तक में कोड संख्या 150-300 तक, तृतीय पाली 04:00 से 5:30 तक में कोड संख्या 301-384 तक ke माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें प्रथम पाली में 1, द्वितीय पाली में शून्य तथा तृतीय पाली में 1 कार्मिक अनुपस्थित रहे, अनुपस्थिति कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण, माह माई 2024 का वेतन बाधित करने का निर्देश निर्गत करते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों को बूथों पर होने वाली गतिविधियों के विषय में आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राम दरस चौधरी पीडी डीआरडीए, करुणाकर अदीब डीसी मनरेगा, बृजभूषण सिंह, डीसी एनआरएलएम, नवीन सहगल सहायक अभियंता लघु सिंचाई, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे