भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने पूरी निष्ठा के साथ प्याऊ घर का किया एक माह का संचालन पूर्ण, जिला प्रशासन से मिली सराहना
कोंडागांव, 10 मई 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर से भारत स्काउट एवं गाइड, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार एवं पदेन जिला संरक्षक एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत, पदेन जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव के मार्गदर्शन में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव द्वारा 09 अप्रैल 2024 से अक्षय तृतीया पर्व 10.05.2024 तक एक माह के लिए जिले में तीन स्थानों पर प्याऊ घर खोले गए थे तथा तत्पश्चात सिंगनपुर एवं खालेमुरवेंड में दो स्थानों पर प्याऊ घर खोले गए। जिसमें से मालगांव, सिंगनपुर और खालेमुरवेंड में संचालित प्याऊ घर आज बंद कर दिए गए। इस अवसर पर जिला कार्यालय स्थित प्याऊ घर में शीतल मीठा जल (शरबत) वितरित किया गया। जहाँ सेवारत रोवर – रेंजर, पदेन जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डगांव आदित्य चांडक, डी.एम.सी. महेंद्र पांडे, जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती नीलम श्रीवास्तव मैडम एवं रोवर स्काउट रविशंकर मंडावी, राहुल, तिलेश्वर भूआर्य, रितेश कुमार एवं रेंजर कु, प्रियंका मंडावी, कु. सोनम मरकाम, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू , एवं 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
रोवर रेंजर को उनके सेवा कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव आदित्य चांडक द्वारा प्याऊ घर स्थल पर पहुंचकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही जिला कार्यालय कोण्डागांव एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय कोण्डागांव परिसर में संचालित प्याऊ घर को भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ घर का संचालन 31 मई 2024 तक किए जाने जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के द्वारा निर्देशित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव आदित्य चाण्डक ने राज्य मुख्यालय परिवार व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव को धन्यवाद देते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के इस प्रयास की सराहना करते हुए रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर के सेवा कार्य को अनूठी पहल बताया।