Uncategorized
ग्राम करतला में ग्रामीणों द्वारा काम बंद करने पर हुए लामबंद
-भारत सरकार द्वारा नेशनल हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ग्राम करतला में तालाब का जल निकासी मार्ग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा काम बंद कराया गया है। मामला इस प्रकार है,कि गेराँव मार्ग पर स्थित बड़े तालाब का जिसका जल निकासी मार्ग बंद कर दिया गया है NHI द्वारा कई बार ग्रामीणों को अस्वासन दिया जा चुका है परंतु अभी तक जल निकासी मार्ग पर कोई विचार नहीं किया गया है ।जल निकासी मार्ग नही होने से बड़े तालाब में अधिक जल भराव के कारण तालाब का मेड़ टूट जाएगा और उसके नीचे अन्य और 4-5 तालाब का मेड़ टूटेगा जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होगा एवं जल निकासी मार्ग नही होने से किसानों का लगभग 6-7 सौ एकड़ सिंचित खेती प्रभावित होगा।