Uncategorized

देश में आज से 7वें चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू है रेस में होंगे PM मोदी, कंगना, मनीष और पवन सिंह

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपना वोट डाल दिया है. गुजरात में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं. साथ ही आज से 7वें चरण के चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 7वें चरण के तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग (1 जून) कराई जाएगी

उत्तर प्रदेश देश के उन 3 राज्यों में

(पश्चिम बंगाल और बिहार) शुमार है जहां

पर सभी सातों चरणों में चुनाव कराए जा

रहे हैं. पहले 2 चरणों में 8-8 सीटों पर

वोटिंग कराई गई. जबकि तीसरे चरण में

10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. शेष अन्य

चरणों में कम से कम 13 सीटों पर

वोटिंग कराई जाएगी. सातवें चरण में

यूपी में 14 संसदीय सीटों पर वोटिंग

कराई जाएगी. वाराणसी के अलावा

गोरखपुर, बांसगांव, चंदौली और बलिया

की लोकसभा सीट शामिल है. 7वें चरण

के चुनाव के लिए आज मंगलवार को

नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा

गोरखपुर सीट से रवि किशन, मंडी सीट

से कंगना रनौत के अलावा पंजाब से

रवनीत सिंह बिट्टू, चरणजीत सिंह चन्नी,

हरसिमरत कौर बादल, हंस राज हंस और

मनीष तिवारी जैसे बड़े और चर्चित

नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो

जाएगी. इस चरण में बिहार से पूर्व केंद्रीय

मंत्री रविशंकर प्रसाद, लालू प्रसाद यादव

की बेटी मीसा भारती और राम कृपाल

यादव की किस्मत का भी फैसला इसी

चरण में होगा. बिहार की काराकट सीट

पर भी सभी की नजर है क्योंकि यह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!