BREAKINGUncategorized

लाखों का जुआ खिलाने वाले जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

 

अंबिकापुर : चार्जेबल बल्ब की रोशनी में हार-जीत का दांव लगा रहे नौ लोगों को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। इनके पास से दो लाख से ज्यादा नकदी बरामद हुई। इनके द्वारा लंबे समय से आसपास के क्षेत्र में जुआ का फड़ जमाने की शिकायत थी। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि मानिप्रकाशपुर ग्राउंड में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चार्जेबल बल्ब की रोशनी में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर सीएसपी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गई।अचानक छापा मारने से लोग भाग भी नहीं सके। पुलिस ने मदन गुप्ता इमलीपारा अंबिकापुर, प्रेम कुमार करजी भदईटिकरा दरिमा, जाहरू दास छिंदकालो दरिमा, सूरज दास कंठी दरिमा,भुनेश्वर राजवाड़े करजी दरिमा ,सुरेन्द्र सरजाल करजी दरिमा ,अम्बीशंकर करजी दरिमा ,वीरेंद्र साहू बिलासपुर चौक अंबिकापुर तथा प्यारेलाल कंठी दरिमा को पकड़ा। इनके पास से दो लाख एक हजार 170 रुपये नकद , ताश पत्ता एवं चार्जेबल बल्ब जब्त किया गया। सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!