Uncategorized
कोंडागांव के व्यापारी जीतू गोलछा ने खुद पर आग लगाकर किया आत्महत्या, सुबह 4 बजे गांधी चौक के पास दिया घटना को अंजाम
कोंडागांव 3 मई 2024/कोंडागांव नगर से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 4:00 बजे गांधी चौक स्थित महेंद्र इलेक्ट्रिकल्स के सामने एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया है। जिसकी पहचान नगर के व्यापारी जीतू उर्फ जितेंद्र गोलछा के रूप में की गई है।
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है घटना के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां से उन्हें हायर सेंटर जगदलपुर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले पर कोतवाली पुलिस की जांच जारी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आत्महत्या के मामले में काफी कुछ खुलासा होना बाकी है जिसकी जल्द पुष्टि की जाएगी।