Uncategorized

उत्तर प्रदेश महाराजगंज में मजदूर दिवस के दिन दहलाने वाला बड़ा हादसा हो गया. यहां ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो

मजदूर दिवस के दिन महाराजगंज में दिल दहलाने वाला बड़ा हादसा हो गया. यहां ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो महिला मजदूर शामिल हैं. हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं. सभी मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं. भट्ठे से ईंट निकालते समय दीवार गिरने से हादसा हुआ है. हादसे के बाद घटनास्थल पर हंगामा मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे से भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.कैसे हुआ हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंगला चौराहे पर स्थित ग्राम सभा करमहा के नौसागार ईंट भट्ठे की है. बुधवार को भट्ठे से ईंटे निकालने का काम चल रहा था. भट्ठे से मजदूर ईंटे निकाल रहे थे. अचानक ईंटे निकालते समय हादसा हो गया. भट्ठे की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार के मलबे में ईंट निकलने का काम कर रहे पांच मजदूर दब गए. हादसे से वहां हंगामा मच गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग दीवार के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!