BREAKINGछत्तीसगढ़फ्रॉड

बिलासपुर कोनी क्षेत्र के अरपा ग्रीन्स कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड तहसीलदार को विडियो कॉल कर बनाया अश्लील वीडियो, धमकाकर ऐंठे लाखों रुपये, आरोपियों की तलाश में जुटी पोलिस

आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटना सामने आती रहती है जिनमे जाल साजो के बहकावे में आकर आम नागरिक फस जाते है, और मोटी रकम का डिमांड करते है। ऐसी घटना आपके साथ हो तो सजक रहे सावधान रहे और नजदीकी थाना में इसकी शिकायत जरूर करें

छत्तीसगढ़ बिलासपुर :– कोनी क्षेत्र के अरपा ग्रीन्स कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड तहसीलदार से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है,जिसमे पीड़ित ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की है, मिली जानकारी के अनुसार, कोनी के अरपा ग्रीन्स कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय शंकर पाटले रिटायर्ड तहसीलदार हैं, उन्होंने पुलिस को शिकायत किया है कि बीते 8 मार्च की रात उनके मोबाइल पर अनजान नंबर देर रात वीडियो कॉल आया, कॉल में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था, सीने और प्राइवेट पार्ट्स को दिखाते हुए कुछ देर बाद ही कॉल काट दिया गया, दूसरे दिन सुबह उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम DSP बताते हुए अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की बात कही और डिलीट कराने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया, फिर बदनामी का डर दिखाकर वसूली शुरू कर दी गई, बदनामी के डर से रिटायर्ड अधिकारी ने जालसाजों को 10 लाख रुपये दे दिए, इसके बाद जालसाज और रुपयों की मांग करने लगे, जिससे परेशान होकर रिटायर्ड तहसीलदार ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की, अब पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!