उत्तर प्रदेश,महराजगज लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आईटीएम चेहरी में विभिन्न कक्षों में एक पाली में 325 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया
महराजगंज-लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आईटीएम चेहरी में विभिन्न कक्षों में एक पाली में 325 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया*।प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज के प्रशिक्षण में चिन्हित पिंक बूथ के लिए 50 महिला कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ पाँचों विधान सभाओं के लिए नामित जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट भी आज विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त किया।मतदान कार्मिकों एवं नामित जोनल सेक्टरमजिस्ट्रेट को पहले पी०पी०टी० के माध्यम सेमतदान के सामान्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई,उसके बाद उन्हें ई०वी०एम०/वी०वी०पैट काप्रशिक्षण दिलाते हुए उनका टेस्ट भी लिया गया।आज के प्रशिक्षण में सहायक अभियंता सिंचाईखंड प्रथम तनु श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं। मुख्यविकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कार्मिकव प्रशिक्षण द्वारा मतदान कार्य में उदासीनताबरतने के लिए उनका माह-अप्रैल, 2024 का वेतनअग्रिम आदेश तक बाधित करने हेतु निर्देशितकिया गया है