Uncategorized
एमपी में दर्दनाक हादसा, इंदौर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी
MP के बुरहानपुर जिले में एक बस 60 फीट गहरी खाई में जागिरी। इस हादसे में करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायलहुए हैं। रॉयल ट्रेवल्स की यह बस इंदौर से महाराष्ट्र केअकोला जा रही थी हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र में सुबहकरीब साढ़े पांच बजे हुआ सभी घायलों को 9 एम्बुलेंससे बुरहानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है यात्रियोंको हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। बस में करीब 40से 45 यात्री सवार थे। यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद की,जिससे सभी बाहर निकल सके