Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़ पटना घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से 6 लोग कि मौत लगभग कई लोग घायल हो गये, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है घटना पटना जिले के मसौढ़ी की है

बताया जाता है कि संत पासवान के घर में श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आज सुबह संत पासवान की 12 वर्षीय बेटी खुशबु छोटा सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ और देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई जो विकराल रूप ले लिया, सिलेंडर में आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया, इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता कि सिलेंडर ब्लास्ट हो गयावही सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घर में आग लग गई औरफिर आग ने उस घर के आसपास के 6 घरों को अपनेआगोश में ले लिया। इस पूरी घटना में लगभग 50 लोगझुलस गये, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिसको दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे मेंघायल लोगों को इलाज कराने, में जुट गई, जिनकाप्राथमिक अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज चलरहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!