Uncategorized

महाराजगंज भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर से संधिग्ध विदेशी महिला हिरासत में, पुछ-ताछ जारी

सोनौली/महराजगंज: भारत-नेपाल के

सोनौली बार्डर पर एसएसबी, पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रही एक इंडोनेशिया की रहने वाली महिला को कूटरचित दस्तावेजों के साथ हिरासत में लिया है विदेशी महिला से पूछ-ताछ जारी है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी

जवानों ने घुसपैठ करते एक महिला को

पकड़ा है उसके पास से, पहचान पत्र व

कई दस्तावेज बरामद किए गए है

पकड़ी गई विदेशी महिला इंडोनेशिया की

रहने वाली बताई जा रही है

इंडोनेशिया की महिला महीनो से नेपाल में रहती थी और वह भारत में बिना इमिग्रेशन के ही घुस गई थी

जिसको एसएसबी के जवानो ने पकड़ कर उसे इमिग्रेशन विभाग को सौप दिया। इमिग्रेशन विभाग ने पूछ-ताछ के बाद महिला को नेपाल वापस भेज दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!