Uncategorized
स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी की घोषित, कोंडागांव में 22 अप्रैल से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
कोंडागांव 21 अप्रैल 2024/ छत्तीसगढ़ में इन दिनों पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। आज 21 अप्रैल को स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में 22 अप्रैल से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। हालांकि अवकाश के जारी इस आदेश में शिक्षकों को अलग रखा गया है। आदेश के अनुसार कोंडागांव जिले में भी 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।