Uncategorized

उत्तर प्रदेश महाराजगंज जनपद के कई गांव में भीषण आग ने मचाया तांडव कितने लोगो की उजाड़ दी दुनिया

महराजगंज जनपद के चकदह चौराहे के निकट आजाद नगर (डेरवा) में भीषण आग लग गया। जिससे कारण कई घर जल कर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि यह आग लगभग दोपहर में परसहवा गाँव से गेहूं की डंठल जलाने से शुरू हुए था तेज आंधी की वजह से यह आग चकदह चौराहे पर बसे,अलाउद्दीन, सहित कई लोंगो की दुनिया उजाड़ दिया। इस आग के चपेट मे आने से मोटरसाइकिल तथा एक ठेला और उनकी झोपड़ी, तथा उनके भाई (अल्लाउद्दीन) का पूरा घर तथा, दो बकरी सहित अन्य घरेलू समान भी जलकर खाक हो गया। उसके बाद यह वही पर साहब अली की ऑटोमोबाइल की दुकान में लगभग दर्जनों ट्रैक्टर के टायर भी जल गएउसके बाद वही आग बेलभार गाँव निवासी सनोज की भी झोपडी गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुँचकर स्थानी लोगों ने आनन-फानन में बीच बचाव किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!