Uncategorized

नौकरी के साथ-साथ शादी का झांसा देकर आर्थिक व दैहिक शोषण करने वाले ग्राम सलना के चिकित्सा सहायक सुरेंद्र कुमार साहू को विश्रामपूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी ने की पीड़िता से ढाई लाख रुपए नगदी व जेवर की ठगी

कोंडागांव 20 अप्रैल 2024/ थाना विश्रामपुरी घटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासकोट के पीड़िता द्वारा दिनांक 19.04.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर सीएचसी सलना में पदस्थ सुरेंद्र कुमार साहू द्वारा पीड़िता से लगातार शादी करने का झांसा एवम नौकरी दिलाने का झांसा देकर वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक शारीरिक संबंध स्थापित किया गया है। आरोपी के शादी करने एवम नौकरी दिलाने के झांसे में आकर पीड़िता उसको मना नही कर पा रही थी आरोपी द्वारा इसी विश्वास का फायदा उठाकर पीड़िता से अलग अलग समय अंतराल में 2,50,000 (दो लाख पचास हजार रुपए) नगदी रकम, सोने के गहने लेकर भी ठगी किया गया है। पीड़िता द्वारा पैसे की मांग करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। जिस कारण पीड़िता डर एवम दबाव में रिपोर्ट दर्ज कराने में डरती थी। वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 420, 376(2)(ढ), 506, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवम मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय वाय. अक्षय कुमार द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन एवम अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के प्रवेक्षण में आरोपी की पता साजी कर मामले में पूछताछ कर आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी नगरी वार्ड क्रमांक 06 जिला धमतरी को दिनांक 29.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!