UP महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराई, गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान मौत
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल सिसवा मार्ग पर स्थित निचलौल रेशम पार्क के समीप बारात से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम परागपुर निवासी प्रिंस शर्मा पुत्र रामदास शर्मा (25 वर्ष) शुक्रवार की शाम को अपना निजी बोलेरो लेकर गड़ौरा बाजार से बारात लेकर कप्तानगंज गया था जहां से लौटते समय निचलौल रेशम पार्क के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का इंजन पीछे की तरफ दब गया और इस घटना में ड्राइवर प्रिंस शर्मा बुरी तरह घायल हो गया। जब टक्कर हुआ तो उसकी आवाज से अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह घायल प्रिंस को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक प्रिंस शर्मा के परिवार वालों का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है