Uncategorized

UP महाराजगंज जनपद में पिकप पर लदी अवैध बेशकीमती लकड़ियों के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध साखू की लकड़ियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार 12 बोटा साखू की लकड़ी फरेंदा रेंज जंगल से काटकर पिकप पर लादकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है

पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने इस पिकप को रोककर तलाशी ली तो इस लकड़ी का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया।

पुरंदरपुर पुलिस ने अभियुक्त मनोज यादव (47 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी रतनपुर थाना फरेंदा को गिरफ्तार कर पिकप को कब्जे में लिया है

पुरंदरपुर थाने पर मुकदमा संख्या 0098/24 धारा 379/411 भारतीय दंड संहित व धारा 26 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम के विरुद्ध अभियुक्त मनोज यादव पर केस दर्ज किया गया है

बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि फरेंदा रेंज जंगल से साखू की लकड़ी चोरी कर पिकप पर लेकर जा रहे थे

तलाशी के दौरान कोई कागजात नहीं पाए गए। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पिकअप नंबर यूपी 56 टी 3720 को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!