Uncategorized

कल पहले चरण का मतदान, नेपाल से लगती सारी सीमाएं सील भारतीय बाजारों में पसरा सन्नाटा

कल पहले चरण का मतदान, नेपाल से लगती सारी सीमाएं सील भारतीय बाजारों में पसरा सन्नाटा

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की

उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उत्तराखंड में

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

होना है। ऐसे में नेपाल से लगती सीमाएं

सील कर दी गई हैं। सीमाएं सील होने से

भारतीय बाजारों में सन्नाटा पसर गया है।

नेपाल से पूर्णागिरि दर्शन को भी

श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया है।

लोकसभा चुनाव और गेहूं कटाई के

चलते यूपी के श्रद्धालु भी नहीं पहुंच रहे

हैं। व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी छाई

हुई है कल यानि 19 अप्रैल को सुबह

आठ बजे से मतदान शुरु हो जाएंगे

इससे पहले मंगलवार को सीमाएं सील

कर दी गईं इससे नेपाल पर निर्भर

बनबसा टनकपुर के बाजार में सन्नाटा

पसरा हुआ है

नेपाल से हर रोज सैकड़ो की तादात में नेपाली ग्राहक सामान लेने टनकपुर और बनबसा पहुंचते थे। लेकिन सीमा सील

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!