Uncategorized

महराजगजःपुलिस को चैलेंज दे गए चोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से हुई पत्रकार की बाइक चोरी

महराजगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने बाइक खड़ा करके न्यायालय में गए कोल्हुई निवासी की बाइक चोरी होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी महराजगंज को लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।

उपनगर कोल्हुई निवासी पत्रकार बैतुल्लाह खां पुत्र निसार अहमद खां ने महराजगंज कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में तहरीर दिया है कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय महराजगंज के ठीक सामने अपनी बाइक UP 56 P 2780 खड़ी कर के वह चाय पीने चला गया। इस के बाद वह आवश्यक कार्यवश वह न्यायालय महराजगंज चला गया। दो घंटे बाद वह जब वह गाड़ी लेने आया तो उसकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी। काफी खोज बीन करने के बावजूद जब उसकी बाइक नहीं मिली तो कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी महराजगंज में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। जैसे ही मीडिया के लोगों ने ट्वीट किया गया वैसे ही मौके पर क्राइम ब्रांच, कोतवाली पुलिस 112 नम्बर सहित आदि विभाग के आधिकारी मौके पर पहुच कर जांच में जुट गईं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!