5:30 घंटे तक चली मुठभेड़, कांकेर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 29 नक्सली
(मारे गए नक्सली लीडर शंकर राव व ललिता माड़वी 👆)
कांकेर। जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच हो गई। इस मुठभेड़ में 29 माओवादियों के ढेर होने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता शामिल है। उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान घटना वाली जगहों से सात AK47 राइफल,एक इंसास रायफल और तीन एलएमजी भी मिली है।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा, बीएसएफ और डीआरजी की टीमों द्वारा 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तभी बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ सैनिकों ने उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इसके अलावा 1 बीएसएफ कर्मी के पैर में गोली लगी और अब वह खतरे से बाहर है। वहीं 2 अन्य भी घायल हुए हैं।