Uncategorized
सतरेंगा ( खैरभावना) डेम में मिली एक अज्ञात युवती के लाश , हत्या की आशंका
कोरबा जिले से 35 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल सतरेंगा-खैरभवना डेम के पानी में एक अज्ञात युवती के लाश मिली हैं। वहीसूत्रों की माने तो हत्या की आशंका जाताई जा रही है। युवती के संबंध में पुलिस को सूचना मिल गई है, वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।