BREAKING

ईद उल फितर के उपलक्ष में विधायक भोलाराम साहू पहुंचे पत्रकार जसीम कुरैशी के घर, दी बधाई

नगर में ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम भाइयों ने धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। मुस्लिम समुदाय रमजान उल मुबारक के रोजे मुकम्मल करने के बाद ईद उल फितर का त्यौहार मनाते हैं । यह त्योहार मीठी ईद के नाम से भी जानी जाती है ।दिनभर से सेवाइयों का दौर चलता रहता है।मौसम के खराब होने के कारण मस्जिद में ही ईद की नमाज अदा किया ।सुबह से ही छोटे-बड़े बुजुर्ग नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर मस्जिद पहुंचे एक दूसरे का गला मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। ईद के नमाज अदा करने के बाद कब्रिस्तान जाकर अपने अपने बुजुर्गों के लिए पाक परवरदिगार से माफीरत की दुआएं की और सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और मुल्क में अमन चैन शांति ,सुकून की दुआएं की गई ।उल्लेखनीय की विधायक भोलाराम साहू ने पत्रकार जसीम कुरैशी के घर जाकर जसीम कुरैशी से गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई और मुबारकबाद दिया। उनके घर में सेवई और फास्ट फ्रूट खाएं इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाश यादव, जिला महिला सचिव सीमा यादव, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा,व रामकुमार साहू शुहेल खान सोबी खान रिजवान कुरैशी आमान कुरैशी तुफैल खान अयूब खान अरहान खान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!