भारत स्काउट एवं गाइड ने मालगांव, एसडीएम कार्यालय एवं जिला कार्यालय के सामने खोली प्याऊ घर
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने फीता काट किया उद्घाटन
कोंडागांव 13 अप्रैल 2024/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य अध्यक्ष, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव से प्राप्त निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक कुणाल दुदावत, जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय परिसर कोण्डागांव में जिला कलेक्टर के कर कमल से, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव के समक्ष अजय कुमार उरांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के कर कमलों से व बस स्टैंड मालगांव में रोवर लीडर चमन लाल सोरी के नेतृत्व में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्काउट – गाइड के द्वारा प्याऊ घर शुरू करने के कार्य को सराहते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा जनहित के लिए ग्रीष्म काल में राहगीरों के लिए प्याऊ घर खोलना एक पवित्र कार्य है। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त भिषभ देव साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्याऊ घर जन सहयोग से संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से दिनेश चौरड़िया, दीपक वैष्णव, मुकेश राठौर, अक्षत श्रीवास्तव, राजेश स्टेशनरी मार्ट, ICICI बैंक कोण्डागांव का विषेश सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर आदित्य चांडक जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव, चमन लाल सोरी जिला सचिव, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं प्याऊ घर संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य नागरिको में दिनेश चौरड़िया, दीपक वैष्णव, भीषभ देव डीओसी स्काउट एवं रोवर-रेंजर की उपस्थिति में प्याऊ घर का शुभारंभ में किया गया।