Uncategorized
डंफर में लगी आग, चालक को बचाने कोल लिफ्टर भी झुलसे
जिले के कुसमुंडा खदान में बीते शुक्रवार की दोपहर एक डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे के बाद इंजन में आग लग गई, चालक डंफर में ही फंसा रहा,इस दौरान अपनी ब्रेक डाउन वाहन को देखने जा रहे कुछ कोल लिफ्टर ने दूर से आग लगे डंफर को देखा,प्रबंधन के अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना देते हुए वे भी मौके पर पंहुचे,देखा चालक केबिन से निकलने का प्रयास कर रहा था ,उसे केबिन से बाहर निकालने के प्रयास में कोल लिफ्टर भी आग की चपेट में आ गए,इस दौरान अन्य लोग भी मौके पर पंहुचे,आग में झुलसे कोल लिफ्टर और चालक को आनन फानन में कोरबा के अस्पताल ले जाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर विभागीय दमकल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।