थाना विश्रामपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7840 मि.ली. शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
कोंडागांव 9 अप्रैल 2024/ कोण्डागांव जिले में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव में शराब एवं गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कि जा रही है। इसी दौरान दिनांक 08.04. 2024 थाना विश्रामपुरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति सफेद बोरी में शराब लेकर विश्रामपुरी बाजार के पास ग्राहक इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर तलाश लेने पर आरोपी के पास से कुल 35 नग शराब कुल मात्रा 7840 मि.ली. जप्त कर आरोपी विकास कुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी विश्रामपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी उपनिरीक्षक संजय वट्टी एवं साइबर सेल के उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्रआर. अजय बघेल, आर. संतोष कोडोपी, अजय देवगन, बिरजू शोरी, विष्णु मरकाम का विशेष योगदान रहा।