चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन, कोंडागांव नगर के शीतला माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कोंडागांव 9 अप्रैल 2024/मां की भक्ति और शक्ति की आराधना का नौ दिवसीय महापर्व चैत्र नवरात्रि इस बार 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक रहेगा। साल 2024 की चैत्र नवरात्रि में माता घोड़े पर सवार होकर आने वाली है तो प्रस्थान हाथी पर करने वाली है।
पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार कई साल बाद इस बार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त भी सुबह ना होकर दोपहर में बन रहा है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी स्थापना वाले दिन ही ऐसा शुभ संयोग बन रहा है, जिसमें देवी मां की आराधना करने से सारे दुखों का नाश और सभी सुखों की प्राप्ति होने वाली है। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जिले के समस्त देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह के वक्त मंदिर प्रबंधन की ओर से मां की मंगल आरती के बाद भक्तों के लिए फट खोल दिए गए हैं। घर की महिलाएं, बुर्जुग और बच्चे अपने परिवार के साथ जगत जननी आदिशक्ति के प्रथम अवतार मां शैलपुत्री के दर्शन को पहुंच रहे हैं।