Uncategorized

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यव 12  हजार लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 28,80,000  हैजप्त हुआ है

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 06 अप्रैल 2024 को बोरी पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। 

          पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास को मुखबीर से सूचना मिली कि टाण्डा जिला धार की ओर अवैध शराब से भरा वाहन आ रहा है। उक्त सूचना से बोरी पुलिस को अवगत कराते हुये वाहन की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर0आर0 बडोले के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोरी थाना क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम टाण्डा-बोरी रोड पर पहुंचकर नाकेबंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई, तभी टाण्डा तरफ से एक सफेद रंग का आयशर वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर पर आयशर वाहन को दूर खडा करके भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन के पास जाकर वाहन को चेक करते आयशर वाहन क्रमांक GJ 17TT-4875 मे माउण्टस कंपनी की बीयर की 1 हजार पेटियॉं भरी हुई थी। शराब की कुल मात्रा 12 हजार लीटर होकर कुल कीमत 28,80,000/- रुपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त आयशर कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्र. 78/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में बोरी पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है।  उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर0आर0 बडोले, सउनि दिनेश हाडा, सउनि नगीन कटारा, सउनि केलाश परमार, सैनिक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

           इसी प्रकार विगत एक सप्ताह पूर्व भी थाना कोतवाली के द्वारा 30 मार्च की रात्रि मे एक ट्रक से 11484 लीटर कीमत करीबन 69 लाख रूपये तथा 36 लाख रूपये का ट्रक जप्त करने मे सफलता प्राप्त की थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!