Uncategorized

एमपी में मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग, रेल अधिकारियों पर मचा हड़कंप

एमपी मैं बिना जंक्शन तरफ आ रही मालगाड़ी आग लगी

गुना से बीना की तरफ आ रही मालगाड़ी के इलेक्ट्रिकल इंजन में शनिवार की शाम एकाएक आग लग गई। इंजन में आग लगने के जानकारी के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग बुझाने के लिए रिफाइनी, जेपी पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। लेकिन एप्रोच रोड नहीं होने के कारण समय पर दोनों नहीं पहुंच गई। नगरपालिका की फायर लारी किसी तरह वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की ओर आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार की शाम 7 बजे के आसपास एकाएक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों को होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया। समाचार लिखे जाने तक नगरपालिका की फायर लारी वहां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन हवा के साथ आग बढ़ती ही जा रही थी। इधर स्टेशन के लिए एप्रोच रोड नहीं होने के कारण रिफाइनरी और जेपी कंपनी की फायर ब्रिगेड रात्रि आठ बजे तक मौके पर नहीं पहुंच पाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!