Uncategorized
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गायिका मोना सेन ने कोंडागांव की जनता से की 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील
कोंडागांव 6 अप्रैल 2024/कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरोला के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार एवं गायिका मोना सेन ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए मतदान करने की अपील की है।
6 अप्रैल को मिली जानकारी अनुसार मोना सेन ने कोण्डागांव के आम जन से गुजारिश की है की 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा का निर्वाचन होना है इस दिन सभी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए देश के विकास के लिए एक मजबूत सरकार बनाने हेतु मतदान अवश्य करें। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत गिरोला के गणमान्य जन एवम ग्राम वासी उपस्थित रहे।