कोंडागांव नगर के बंधा गार्डन में हुआ डिबेट कार्यक्रम, विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस-बीजेपी सहित आम जन हुए आमने-सामने
कोंडागांव 6 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तिथि की घोषणा होने के बाद से ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं कई निजी टीवी चैनलों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में डिबेट कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जहां राष्ट्रीय पार्टी सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं। इसी कड़ी में कोंडागांव नगर के बंधा गार्डन में 6 अप्रैल की शाम एक टीवी चैनल के द्वारा डिबेट कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की आम जनता के साथ कांग्रेस एवं भाजपा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर कोंडागांव जिले के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप हुआ। वहीं क्षेत्र के विकास सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर आम जनता एवं समाजसेवियों ने भी जम कर सवाल दागे।